मॉनसून अबतक पूरी तरह से आया भी नहीं है, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश ने कई हकीकतों को बयां कर दिया है। हम बात कर रहे हैं रामनगरी अयोध्या की। दरअसल मॉनसून की पहली बारिश में ही अयोध्या में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला है। इस पर अयोध्या सांसद ने बड़ा बयान दिया है।