एशिया कप 2022 (ASIA CUP 2022) में खिताब की रेस से भातरीय टीम (team india) लगभग बाहर हो चुकी है। इस बात से भारतीय क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान (pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (former fast bowler shoaib akhtar) भी निराश हैं। शोएब अख्तर की ख्वाहिश थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल हो। हालांकि, उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (srilanka cricket team)
की तारीफ भी की।अख्तर ने कहा, ‘देखिए आपको अब कप्तान हटाने की गलती तो आपकी नहीं करनी है। कप्तान नहीं हटाना है आपको। रोहित शर्मा थोड़ा असहज है, थोड़ा चिल्ला रहे हैं, चीख रहे हैं। इंडिया की प्लेइंग 11 आपने देखी…। तीन मैचों में उन्होंने तब्दीलियां कीं। अश्विन को ले आए, पंत को ले आए। फिर दिनेश कार्तिक ड्राप हुए। फिर बिश्नोई को ड्राप किया।’उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कैंप में अस्थिरता है। हम अंदाजा इसी बात से लगाते थे कि जब बाकी दूसरी टीम बहुत तब्दीलियां कर रही होती थीं तो हमें पता चल जाता था कि कैंप में थोड़ा अनकम्फर्टेबल है, अनरेस्ट है। लेकिन आपको यदि अच्छी तरफ देखना है तो यह इंडिया को बहुत अच्छा वेक-अप कॉल मिल गई।’
… और पढ़ें