प्रेग्‍नेंट हैं सानिया मिर्जा, इस तरह शेयर की गुड न्‍यूज

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने आखिरकार तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी। इस पर उन्हें फैन्स की मजाक भरी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। कुछ तो भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर मजाक बनाने लगे। एक फैन ने लिखा- Congratulations. india & Pakistan… Bangladesh is Coming (बधाइयां। भारत और पाकिस्‍तान… बांग्‍लादेश आ रहा है)। सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी

क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी खुशखबरी को ट्वीट कर बयां किया। सानिया मिर्जा ने प्रेग्नेंट वाली बात जाहिर करने के लिए एक सांकेतिक तस्वीर का सहारा लिया, जिसे शोएब मलिक द्वारा भी ट्वीट किया गया। इस तस्वीर में दूध और पानी बोतलें, बच्चों के कपड़े आदि को उकेरा गया है, साथ ही ‘मिर्जा-मलिक’ भी लिखा गया है। पिछले दिनों गोवा में एक कार्यक्रम में सानिया मिर्जा ने अपने बच्चे के सरनेम के बारे में बात की थी और यह भी बताया था कि वह और उनके संतान के रूप में बेटा चाहते हैं या बेटी।

 

और पढ़ें