Tennis दिग्गज खिलाड़ी Roger Federer ने किया संन्यास का ऐलान, Sachin Tendulkar हुए भावुक, किया Tweet

टेनिस (tennis) के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer)ने गुरुवार 15 सितंबर को संन्यास की घोषणा की। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन (grand slam champion) ने कहा कि अगले हफ्ते लेवर कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। स्विट्जरलैंड (Switzerland) के टेनिस स्टार की घोषणा के बाद से पूरे खेल जगत से उन्हें बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। ‘क्रिकेट

के भगवान’ ने फेडरर के लिए भावुक ट्वीट (emotion tweet) किया है।सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में कहा, ” रोजर फेडरर का क्या करियर है। हमें आपके ब्रांड के टेनिस से प्यार हो गया। धीरे-धीरे आपकी टेनिस की आदत हो गई और आदतें कभी खत्म नहीं होती, वो हमारा हिस्सा बन जाती हैं। सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद। ” बता दें कि तेंदुलकर ने 2011 में पहली बार विंबलडन के दौरान फेडरर से मुलाकात की थी।

और पढ़ें