Rinku Singh: 29 छक्के, 174 का स्ट्राइक रेट में Team India को मिला नया फिनिशर! | Rinku Singh 5 Sixes

Rinku Singh: आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में 5 लगातार छक्के लगाकर केकेआर (KKR) को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर बवंडर ला दिया। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से भिड़ने वाले नवीन-उल-हक को रिमांड में लेकर बाजी पलटी। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लखनऊ की सांसे आखिरी गेंद तक अटका दी थी।