Rinku Singh Batting: Rinku Singh ने IPL 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें Asian Games के लिए भारतीय टीम(indian team) में जगह मिल चुकी है. इस बीच 25 साल के इस खिलाड़ी ने लिस्ट-ए टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी (Deodhar trophy) में सोमवार को एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी(rinku singh news) करके टीम को संकट से निकाला.