Red Card Rule in Cricket : क्रिकेट में रेड कार्ड का नया नियम आया है. ये रूल टी20 क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के इरादे से लाया गया है. अब अगर किसी खिलाड़ी ने क्रिकेट मैच के दौरान गलती की तो, फुटबॉल की तरह अंपायर उसे रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज सकता है. जानिए किस लीग में इस नियम की शुरुआत होगी.