RIP Pele: जब 1967 में Pele के पहुंचते ही थम गई थी Nigeria में चल रही Civil War! | GOAT Pele Dies

Pele Passes Away: पेले की ख्याति ऐसी थी कि 1967 में नाइजीरिया (Nigeria) में गृहयुद्ध के दौरान कुछ समय युद्धविराम कर दिया गया. 23 अक्टूबर 1940 में जन्में पेले ने फुटबॉल किट खरीदने के लिए जूते भी पॉलिश किए। पेले 11 साल की उम्र में सांतोस की युवा टीम का हिस्सा बने और जल्दी ही सीनियर टीम के लिए चुन लिए गए.