Paris Olympics 2024: प्राचीन ओलिंपिक (old olympics) के करीब 1500 साल बाद मॉडर्न ओलिंपिक (modern olympics) शुरू हुआ, लेकिन प्राचीन ओलिंपिक (olympics) की तरह इन खेलों में भी महिलाओं की हिस्सेदारी नहीं थी। प्राचीन ओलिंपिक बिना कपड़ों के खेले जाते थे। जिसके चलते खेलना तो दूर, विवाहित महिलाएं इन्हें देख भी नहीं सकती थीं। भारत की सबसे पहली महिला ओलंपियन का नाम निलिमा घोष (nilima ghosh) था, जिन्होंने 1935 के ओलंपिक्स में महज 17 साल की उम्र में 100 मीटर स्प्रिंट और 80 मीटर बाधा दौड़ में भाग लिया था. वो पहले ही राउंड में कम्पटीशन से बाहर हो गई थीं. कर्णम मल्लेश्वरी (kallam maheshwari) ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट रहीं, जिन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. बता दें कि 2016 रियो ओलंपिक (rio olympics) खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों में 45 प्रतिशत महिलाएं थीं। देखिये ये स्पेशल वीडियो | Paris Olympic News