यादव समाज को सपा (Samajwadi Party) का सबसे बड़ा वोट बैंक माना जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में समाजवादी पार्टी (SP) ने एक बड़ा बदलाव किया था। गठबंधन में पार्टी को 62 सीट मिली थी और पार्टी ने केवल पांच यादवों को ही दिया है. ये सभी यादव उनके परिवार के ही सदस्य हैं. आइए देखते हैं कि यादव परिवार का कौन कौन सा सदस्य चुनाव जीता है..