केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 363 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ा जिन्होने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट पर 356 रन बनाए थे। अगर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे नया इतिहास रचते हुए पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना होगा।