WPL 2026: आखिरी ओवर में 18 रन नहीं बचा पाई मुंबई, डी क्लार्क की वजह से RCB को मिली पहली जीत

RCB की ओर से नादिन डी क्लार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 63 रन जड़े और टीम को 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाई।

MI vs RCB WPL 2026 Highlights: WPL 2026 का रोमांचक आगाज़ देखने को मिला, जहां नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 3 विकेट से मात दे दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सजीवन सजना और निकोला कैरी की 82 रनों की अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 6

विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में RCB की ओर से नादिन डी क्लार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 63 रन जड़े और टीम को 7 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाकर जीत दिलाई।

और पढ़ें