महेन्द्र सिंह धोनी ने भारतीय वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। एम एस धोनी ने अपने इस फैसले से सबको चौका दिया है। धोनी इससे पहले टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। धोनी के कैप्टेंसी छोड़ने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगले कैप्टन कौन होंगे। माना जा रहा है कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को तीनों फोर्मेट की
कप्तानी सौंपी जा सकती है। कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले एम एस धोनी ने 199 वनडे मैचों की कप्तानी की है जिनमें से भारत ने 110 मैच जीते हैं। वहीं धोनी ने 72 टी-20 मैचों में भी भारत की कमान संभाली है। जिनमें से 41 में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत हासिल हुई। वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो धोनी ने 60 मैचों में भारत की कप्तानी कर टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ दी थी। बीसीसीआई ने बुधवार शाम को जारी बयान में कहा कि धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज़ में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं धोनी के कैप्टेंसी छोड़ने के फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई इस फैसले से दुखी है तो किसी ने इसे हैरान कर देने वाला फैसला बताया। लेकिन हर किसी ने धोनी के इस फैसले का सम्मान किया।
… और पढ़ें