Lsg vs Csk Highlights 2024: आईपीएल के 34वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (csk) का सामना लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings) से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium, Lucknow ) में खेला गया। पिछले दो मैच हारने वाली लखनऊ (Lucknow ) की टीम ने चेन्नई (chennai )को हराकर जीत की पटरी पर वापसी की, जबकि चेन्नई की टीम जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी।