भारत के कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जमाया। कोहली ने 240 गेंदों में 23 चौके लगाकर अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ विराट कोहली ने अपने नाम कुछ अनोखे रिकार्ड्स नाम किए। विराट कोहली ने अभी तक जिन भी टीम के खिलाफ टेस्ट खेला है उन्होंने उनसभी टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है.
जिसमें ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड , इंग्लैंड ,दक्षिण अफ्रीका , श्रीलंका , वेस्टइंडीज और बांग्लादेश हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में विराट कोहली 8वें नंबर पर आ गये है. विराट ने अपना शतक 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, विराट ने अपनी पारी में 10 चौके जड़े हैं. विराट कोहली का यह 16वां टेस्ट शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 16 शतकों की भी बराबरी कर ली है.इसके साथ ही कोहली चार लगातार टेस्ट सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले भी दुनिया के इकलौते टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। 54 टेस्ट मैचों में 16 शतक और 14 अर्धशतक बना चुके कोहली का औसत 52 से ज्यादा है। विराट ने इस मैच में टेस्ट करियर की चौथी डबल सेन्चुरी लगाई। भारत की ये लगातार चौथी सीरीज है जिसमें उन्होंने डबल सेन्चुरी लगाई है। कोहली के शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने घरेलू सत्र में अपने रनों की संख्या 1075 तक पहुंचा दी है। कोहली ने इस दौरान विरेद्र सहवाग और सुनिल गावस्कर को रिकार्ड को तोड़ा। वहीं इस दौरान उन्होंने ग्राहम गूच के 27 साल पुराने रिकार्ड को भी तोड़ दिया।
… और पढ़ें