बांग्लादेश (Bangladesh) के विकेटकीपर बल्लेबाज (wicketkeeper batsman) नुरुल हसन (Nurul Hassan) ने बुधवार को भारत बनाम बांग्लादेश मैच (Ind vs Ban) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) पर ‘फेक फील्डिंग’ (fake fielding) का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इसके लिए उनकी टीम को पेनाल्टी (penalty) के तौर पर पांच रन मिलना चाहिए था। भारत ने बांग्लादेश को एडिलेड में खेले गए सुपर 12 के रोमांचक मैच में 5 रन से हराया