BCCI की Selection Committee Chief Chetan Sharma ने तोड़ा भरोसा, Team को लेकर किए खुलासे,दिया इस्तीफा

टीम इंडिया (team India) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शुक्रवार (Friday) को एक टीवी न्यूज चैनल (TV News Channel)के स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) के सामने आने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। इसमें उन्होंने टीम और चयन प्रक्रिया के बारे में आंतरिक जानकारी साझा करके कॉन्ट्रैक्ट (Contract) तोड़ा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनसे इस्तीफा देने को कहा था। फिलहाल कोलकाता में

बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) फाइनल के लिए मौजूद चेतन शर्मा ने जानकारी के अनुसार अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को भेजा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।14 फरवरी को जी न्यूज ने वीडियो फुटेज जारी किया था, जिसमें चेतन शर्मा को यह कहते सुना गया कि भारतीय खिलाड़ी फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं।

और पढ़ें