Rohit Sharma Captaincy News: आईपीएल ऑक्शन (ipl auction 2024) से पहले मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के फैंस को झटका लगा जब फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (rohit sharma) को हटाकर अपने नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) के नाम की घोषणा की। कई फैंस तो यहाँ तक कह रहे हैं कि रोहित शर्मा (rohit sharma captaincy) को किसी और टीम में चले जाना चाहिए और अभी ये संभव है कि रोहित शर्मा (rohit sharma) आगामी आईपीएल (ipl 2024) सीजन में किसी और टीम के लिए खेलते दिखें, दरअसल एक बार फिर ट्रेडिंग विंडो (ipl trade window) खुलने जा रही है।
