IPL रिटेंशन: यह क्रिकेटर हुए रिटेन, गंभीर को KKR ने छोड़ा

आईपीएल के नए सीजन के लिए अब मंच सजने लगा है। लेकिन खिलाड़ियों की नीलामी से पहले गुरुवार (4 जनवरी, 2017) को प्लेयर रिटेंशन सत्र का आयोजन किया जाएगा। नियमों के अनुसार आईपीएल के दस साल पूरे होने के बाद प्रत्येक खिलाड़ी का टीम से अनुबंध खत्म हो गया है। ऐसे में हर टीम के पास नए चेहरें अपने पाले में लाने का पूरा मौका होगा। हालांकि रिटेंशन नियम के

तहत टीम प्रबंधन के पास मौका होगा कि वह अपने पुरानी खिलाड़ियों को भी टीम में रख सके। लेकिन पुराने खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की संख्या सीमित होगी। ये संख्या तीन बताई गई है। इसके अलावा टीम प्रबंधन राइट टू मैच (आरटीएम) का इस्तेमाल कर ऑक्शन में अन्य दो खिलाड़ियों को भी टीम के साथ जोड़ सकता है। वहीं दो साल के निलंबन के बाद इस साल राजस्थान और चेन्नई की टीमें भी वापसी कर रही हैं। दोनों टीम गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे की जगह लेंगी। रिपोर्ट की मानें तो कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उनकी आईपीएल टीमों रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स में ही बने रहना तय है। बीसीसीआई गुरुवार को उन खिलाड़ियों की सूची जारी करेगा जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन किया है। राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में बेहद सफल रहे कोहली अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सके हैं। पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के हरफनमौला हार्दिक पंड्या का भी रिटेन होना तय है।

और पढ़ें