CSK Squad 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुआ था और इसमें सीएसके ने अपनी नई टीम तैयार (csk team 2025 players list) कर ली। इस टीम (CSK) ने इस नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन (csk retained players 2025) किया था जिसके बाद 20 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी 25 खिलाड़ियों (csk ipl auction 2025) का दल पूरा कर लिया। सीएसके (csk playing 11 2025) ने अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों पर भी दांव खेला जिसमें, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, आर अश्विन जैसे खिलाड़ी भी रहे। अश्विन की इस टीम में 9 साल के बाद वापसी हुई।