क्रिकेट में एक बल्लेबाज बैट और बल्ले से जंग लड़ता है। तो वहीं एक गेंदबाज के लिए बल्लेबाज का पैड, विकेट, फिल्डर्स जैसे योद्धा होते हैं। जिनसे वह बल्लेबाज के खिलाफ जंग लड़ता है। आईपीएल-10 की शुरूआत पांच अप्रैल से होने जा रहा है। तो आइए जानते है, इस रिपोर्ट में IPL के 9 दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में।