क्रिकेट के सबसे बड़े बाजार आईपीएल के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें पुणे सुपरजॉयंट्स ने 14.5 करोड़ में खरीदा। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा नहीं बिके। इशांत के न बिकने का ट्वीटर पर काफी मजाक उड़ाया गया। किसी ने लिखा कि अब मां बाप अपने बच्चों को कह रहे हैं कि शर्मा जी का
लड़का बिकाऊ नहीं है, सीखो उससे कुछ। वहीं एक और ट्वीटर यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की। इसी तरह के और भी कई रिएक्शन ट्विटर पर दिखे। वहीं इशांत के आईपीएल में न बिकने के बाद देश की राजनीति भी गर्मा गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इंशात शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं इसलिए मोदी जी ने इशांत को बिकने नहीं दिया। अगर इशांत बिक जाते तो दिल्ली का नाम होता जो मोदी जी नहीं चाहते। राहुल गांधी ने कहा कि इशांत शर्मा का आईपीएल में ना बिकना दिखाता है कि मेक इन इंडिया पूरी तरह से फेल हो गया है। राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर हम सरकार में होते इंशात शर्मा के साथ नाइंसाफी नहीं होने देते।वहीं इरफान पठान के ना बिकने पर अखिलेश यादव का कहना है कि मोदी गुजराती लोगों का ही ख्याल नहीं रखते तो यूपी की यह सेवा करेगें। वहीं चुनावी रैलियों में व्यस्त होने के कारण पीएम मोदी ने इन सब बातों का कोई जबाव नहीं दिया है।
… और पढ़ें