Asian Games 2023: अफगानिस्तान ने एशियन गेम्स(asia games cricket) के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान(pakistan asian games) को 4 विकेट से हराकर फाइनल(asian games final ) में जगह बनाते हुए गोल्ड मेडल मैच में भारत(india vs pakistan) से भिड़ंत पक्की कर ली है। 6 अक्टूबर को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान(afghanistan vs pakistan) को 115 रन पर समेटने के बाद जीत का लक्ष्य 13 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया।