हार्दिक ने उस समय कार्तिक (kartik) की तुलना में कुछ अधिक गेंदों का सामना किया था। ऐसे में उन्होंने खुद आखिरी गेंद का सामना किया, लेकिन केवल 2 रन ही बना सके। ऑलराउंडर के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएल में गुजरात के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को लगता है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऐसा नहीं करना चाहिए था।नेहरा ने इसे लेकर हार्दिक पर तंज कसा। उन्होंने क्रिकबज पर कहा, “उन्हें आखिरी गेंद से पहले सिंगल लेना चाहिए था।