भारत और इंग्लैंड के बीच 2014 के बाद अब टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। यह 9 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी। पिछले 10 साल के आंकड़े पर गौर करें, तो पता चलता है कि 6 सीरीज़ में तीन बार इंग्लैंड को जीत मिली, दो बार भारत जीता और एक बार सीरीज़ ड्रा रही। (2006 में इंग्लैंड जब भारत दौरे पर आया था तब तीन मैचों की सीरीज़ 1-1
से ड्रा रही थी। साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई और तीन मैचों की सीरीज़ को 1-0 से जीता। वहीं साल 2008 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत को लगातार तीन सीरीज में हराया है। इंग्लैंड ने भारत को साल 2011 में इंग्लैंड में 4-0, साल 2012 भारत को अपने ही होम ग्राउंड में 2-1 और फिर दो साल पहले यानि कि साल 2014 में इंग्लैंड में 3-1 से हराया है।) भारत के सामने अब यह मौका है कि वह इंग्लैंड को अपनी धरती पर धूल चटा दे और साल 2008 के बाद एक बार फिर देश को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का स्वाद चखा दे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय टीम इस वक्त बेहद अच्छे फॉर्म में है। अपने होम ग्राउंड में मैच खेलने का फायदा भारत को मिल सकता है।
… और पढ़ें