India vs New Zealand: पहले दिन के खेल में भारतीय टीम ने 291/9 रन बनाते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने मज़बूती से टिकने की कोशिश की

भारतीय क्रिकेट टीम के गुरूवार को शुरु हुए 500वें टेस्ट मैच का पहला दिन चाहे चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की मज़बूत बल्लेबाज़ी से शुरु हुआ लेकिन इसका अंत न्यूज़ीलैंड के बेहतरीन प्रदर्शन से हुआ। न्यूज़ीलैंड की बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। रविंद्र जडेजा और उमेश यादव क्रीज़ पर टिके हुए हैं। न्यूज़ीलैंड की ओर से मिचेल

सांटनर ने तीन विकेट लिए। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी कर रही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल और मुरली विजय ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 42 रन की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए पुजारा और विजय के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई। कप्तान विराट कोहली 10 गेंदों में 9 रन बनाकर नील वैगनर की गेंद पर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेलने की कोशिश की लेकिन 35 रन बनाकर आउट हो गए। मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई की ओर से पूर्व भारतीय कप्तानों को सम्मानित किया गया।

और पढ़ें