Ishan Kishan Father advice after Double Century: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs BAN 3rd ODI) में दोहरा शतक जड़ा था। इसके तो उनके पिता प्रणव कुमार पांडे (Pranav Kumar Pandey) ने उनसे बात नहीं की। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, दरअसल । ईशान जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनके पिता का रवैया ऐसा ही रहता है। इसके पीछे है पापा का एक डर जो अपने बेटे भविष्य को लेकर हमेशा उनके दिल में बना रहता है।
