IND vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 243 रनों के बड़े अंतर से मात दी हैं। ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले दो नंबरों पर काबिज हैं। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 50 ओवर में 326 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रनों पर सिमट गई।