एशिया कप 2025 का सुपर-4 का आखिरी मुकाबला रोमांचक सुपर ओवर तक पहुंचा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत और श्रीलंका दोनों ने 20 ओवर में 202-202 रन बनाए। सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 3 रनों का लक्ष्य मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। इससे पहले श्रीलंका के पथुम निसंका ने 52 गेंदों पर शतक जड़ा, जबकि भारत के अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली।