Ind vs SA T20: आज है पहला मैच, क्यों निराश हैं KL Rahul, ये रही predicted playing 11 की लिस्ट

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आज यानी 9 जून 2022 से आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी। ऐसे में उसकी कोशिश अपनी जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। यही नहीं, टीम

इंडिया (Team India) लगातार 12 टी20 मैच जीत चुकी है। यदि वह साउथ अफ्रीका को पहले मैच में हरा देती है, तो टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाएगी।पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। केएल राहुल ( KL Rahul) ग्रोइन इंजरी और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) दाएं हाथ में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी पहले से ही इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान दी गई।

और पढ़ें