IND vs SA 1st ODI: भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेलते हुए ‘Player of the Match’ अपनी झोली में डाला। मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी फिटनेस और तैयारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “मैं कभी भी बहुत ज्यादा तैयारी में यकीन नहीं करता, मेरा खेल हमेशा मेंटल रहा है। जब तक मैं मानसिक रूप से सही महसूस करता हूं, तब तक खेल सकता हूं। मैं अपनी जिंदगी में हर दिन फिजिकली बहुत मेहनत करता हूं।”
