IND VS PAK: भारत से जीतने के लिए पाकिस्तानी अंपायर ने की थी साजिश!

भारत से जीतने के लिए पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के अंपायरों ने ड्रिंक्स इंटरवल में बदल दी थी गेंद, संगीनों के साये में खेली गई थी टेस्ट सीरीज. तीन टेस्ट मैच की वो सीरीज संगीनों के साये में खेली गई थी, कमेंटेटर सुशील दोषी (Sushil Doshi) ने उस सीरीज का जिक्र अपने संस्मरण “आँखों देखा हाल” (Aankhon Dekha Haal) में भी किया है. सुशील दोशी ने लिखा कि भारत (Team

India) को सीरीज में हराने के लिए पाकिस्तानी अंपायरों (Pakistani Umpires) ने ड्रिंक्स इंटरवल (Drinks Interval) के दौरान गेंद (Ball) तक बदल दी थी. सुशील दोषी हिंदी कॉमेंटेटर के रूप में पाकिस्तान दौरे पर गए थे.

और पढ़ें