भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अपने-अपने पहले मैच जीते थे। भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे। भारत ने 128 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वहीं, भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह व अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके।