एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी से शानदार शुरुआत की। अंत में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाते हुए आसानी से मुकाबला जीत लिया।