भारत की इस जीत में जहां स्मृति मंधाना (smriti mandhana), स्नेह राणा (sneh Rana) और हरमनप्रीत कौर (harmanpreet Kaur) ने अहम भूमिकाएं निभाईं। वहीं, राधा यादव (Radha yadav) ने फील्डिंग (fielding) और ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने विकेटकीपिंग (wicketkeeper) का शानदार मुजाहिरा पेश किया।