IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके। वहीं, आकाश दीप को एक सफलता मिली।