भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आज दूसरा दिन रहा। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड फिलहाल भारत के स्कोर से 133 रन पीछे है। इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।