Ind vs Eng Highlights 2024: भारत (india) ने इंग्लैंड (england) को विशाखापट्टनम (vishakhapatnam) में खेले गए दूसरे टेस्ट (ind vs eng 2nd test) में 106 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया (team india) ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ind vs eng test series) में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। पहला टेस्ट इंग्लैंड (ind vs eng 1st test) ने 28 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट (ind vs eng 3rd test) 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।