Ayodhya Election Result: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के नतीजे (election results) हैरान कर देने वाले हैं और ये केवल राजनीतिक पार्टियों के लिए ही नहीं बल्कि राजनीतिक पंडितों के लिए भी आश्चर्यचकित कर देने वाला था. हालांकि सबसे अलग नतीजे आए हैं, फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट (ayodhya lok sabha seat) से, जहां बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह (lallu singh) 50 हजार वोटों से हार गए. हर किसी के मन में यह सवाल है कि जहां बीजेपी (bjp) ने राम मंदिर (ram mandir) बनवाया और धूमधाम से इसका उद्घाटन किया, वो सीट बीजेपी (bjp) कैसे हार सकती है.