हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रैक्टिस के दौरान नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक के सीने पर पोल गिरने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हार्दिक का चयन इंदौर की नेशनल अकादमी के लिए हुआ था और वह अपने सपनों को पूरा करने की तैयारी में जुटा था। लेकिन जर्जर और लापरवाह खेल व्यवस्था ने एक और युवा खिलाड़ी की जान ले ली। अस्पताल पहुंचने से पहले ही हार्दिक ने दम तोड़ दिया।
