KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 2022 और 2023 का सीजन अच्छा नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इस सीजन (ipl 2024) से पहले केकेआर (kkr) ने गौतम गंभीर (gautam gambhir) को बतौर मेंटॉर टीम में शामिल किया और रिजल्ट (ipl final match) सबके सामने हैं। 17वें सीजन में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और ग्रुप चरण में तालिका में शीर्ष पर रही और इस सीजन (ipl 2024 live) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। फाइनल (ipl final) में 10 साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया।