Angelo Mathews Time Out: बांग्लादेश-श्रीलंका (SL vs BAN) मैच के दौरान ऐसा हुआ जो क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. दरअसल, श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को टाइम आउट करार दिया गया. आज तक किसी बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह आउट होकर पवैलियन नहीं लौटना पड़ा था. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज(angelo mathews) बिना कोई गेंद खेले पवेलियन लौट गए.
