FIFA वर्ल्ड कपः 40 साल में पहली बार शुरुआती मुकाबला जीत नहीं पाई ब्राजील की टीम

खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार पांच बार की चैपियन ब्राजील को विश्व कप के उसके पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. फीफा वर्ल्ड कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही. ब्राजील के वर्ल्ड कप सफर की बात करें, तो 40 साल पहले 1978 के वर्ल्ड कप के ग्रुप-3 के अपने शुरुआती

मैच में ब्राजील को स्वीडन ने 1-1 से बराबरी पर रोका था.

और पढ़ें