FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में 7 गोल दागकर अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉलर नियोनेल मेसी (Lionel Messi ) ने जब गोल्डन बॉल (Golden Ball) अपने नाम किया तो वो एक बरसों पुराना मिथक तोड़ने में भी कामयाब हुए। दरअसल बरसों बाद ऐसा हुआ है कि फीफा कप के गोल्डन बॉल पर कब्जा करने वाले खिलाड़ी की टीम ने खिताब भी अपने नाम किया है। उधर वर्ल्ड कप फुटबॉल (World Cup Football) फाइनल में हार के बाद फ्रांस (France) में दंगे भड़क उठे हैं।