FIFA bans India: 85 साल में पहली बार AIFF पर लगाया बैन, BCCI के पूर्व सचिव Amitabh Choudhary निधन

फीफा (FIFA) ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF)को सोमवार 15 अगस्त 2022 की रात निलंबित (ban) कर दिया। इसके साथ ही भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (u-17 women world cup) की मेजबानी भी अभी के लिए छीन ली है।जब तक ये बैन नहीं हटता भारत इसकी मेजबानी नहीं कर सकता। फीफा ने

कहा है कि निलंबन तुरंत प्रभाव से लागू होगा। यह पिछले 85 साल के इतिहास में पहला अवसर है जबकि फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया।फीफा ने एक बयान में कहा, ‘निलंबन तभी हटेगा जब एआईएफएफ कार्यकारी समिति की जगह प्रशासकों की समिति के गठन का फैसला वापस लिया जाएगा और एआईएफएफ प्रशासन को महासंघ के रोजमर्रा के काम का पूरा नियंत्रण दिया जाएगा।’

और पढ़ें