रियो ओलंपिक के बाद तोहफे में मिली BMW कार लौटाएंगी दीपा करमाकर; बदले में नकद चाहती हैं

ओलंपिक में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते चौथे स्थान पर रही भारत की जिम्नसाट दीपा करमाकर ने तोहफे में मिली BMW कार लौटाने का फैसला किया है। सितंबर में दीपा को रियो की दो और मेडल विजेताओं पी वी सिंधु और साक्षी मलिक के साथ यह कार तोहफे में मिली थी। लेिकन अब दीपा जल्द ही यह कार उसके असली मालिक हैदराबाद बेडमिंटन एसोसिएशन के प्रेज़िडेंट वी चामुंडेशवरनाथ को लौटा

देंगी। दीपा ने कार लौटाने के पीछे की वजह कार के रखरखाव के मुद्दे को बताया है। दीपा के कोच बीएस नंदी ने एक अंग्रेज़ी अखबार को बताया कि यह सिर्फ दीपा का फैसला नहीं है बल्कि यह उनका और उनके परिवार का साझा फैसला है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे की दो मुख्य वजहें हैं। एक तो यह कि अगरतला में BMW का कोई सर्विस सेंटर नहीं है और दूसरा वहां की सड़कें ऐसी महंगी कार को चलाने के अनुकूल नहीं हैं। दरअसल दीपा अगरतला की रहने वाली हैं और इसलिए उनके लिए ऐसी महंगी कार की संभाल करना मुश्किल है। इसलिए उन्होंने कार लौटाने का फैसला किया है। हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएश ने दीपा के इस निवेदन को स्वीकार कर लिया है। दीपा चाहती हैं कि उन्हें खुशी होगी कि अगर कार की कीमत के बराबर नकदी दीपा के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाए।

और पढ़ें