Ind vs Afg: भारत बनाम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) सीरीज टी20 विश्व कप 2024 (t20 world cup) से पहले भारत की आखिरी सीरीज है और ईशान किशन (ishan kishan) को टीम से बाहर करने से टीम (indian team) में उनके भविष्य पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जबकि रोहित शर्मा (rohit sharma) और विराट कोहली (virat kohli) एक साल से अधिक समय के बाद टी20 (world cup t20) में वापसी कर रहे हैं, लेकिन ईशान (ishan kishan) को भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी।