तमिलनाडु के जेसविन एल्ड्रिन ने रविवार को यहां फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन नाटकीय मुकाबले में 8दशमलव 37 मीटर के प्रदर्शन के साथ केरल के तोक्यो ओलंपियन एस श्रीशंकर को पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनका यह प्रदर्शन हालांकि रिकॉर्ड में नहीं गिना जायेगा क्योंकि उनकी कूद के समय हवा की गति 4.1 मीटर प्रति सेकंड थी जो मान्य सीमा दो मीटर प्रति सेकंड से काफी
… और पढ़ें