Asia Cup 2023: बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि लंका प्रीमियर लीग 2023(lanka premier league 2023) उन्हें एशिया में विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद करेगा। क्योंकि आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023(world cup 2023) और एशिया कप 2023(asia cup 2023) सहित कई आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट एशियाई उपमहाद्वीप में होंगे। इससे उन्हें(babar azam) बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। क्योंकि एशियाई उपमहाद्वीप की पिचें(asia cup pitch report) लगभग एक समान सी होती हैं।