पिछले 10 साल से ज्यादा समय यह बहस जारी है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी में सर्वश्रेष्ठ कौन है? दोनों दिसंबर 2020 के बाद पहली बार गुरुवार को आमने-सामने होंगे। तब जुवेंटस ने बार्सिलोना (Barcelona)को 3-0 से हराया था।प्रदर्शनी मैच में मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ रोनाल्डो अल हिलाल और अल नासर के खिलाड़ियों से बनी टीम रियाद एसटी इलेवन का नेतृत्व करेंगे। दोनों स्टार फुटबॉलर्स की टक्कर देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।